उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update: अक्टूबर माह में बरसात से किसान बेचैन, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - आज का मौसम

अक्टूबर के शुरुआती दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात ने किसानों के माथे पर परेशानी की लकीर खींच दी है. भारी बरसात के कारण धान, मूंगफली, आलू आदि फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा, जिसकी वजह से किसान बेचैन हैं.

मौसम विज्ञान विभाग
मौसम विज्ञान विभाग

By

Published : Oct 3, 2021, 6:39 AM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:27 AM IST

लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिणी पश्चिमी बिहार में निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने के कारण इसका प्रभाव बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में पड़ रहा है, जिसके कारण पिछले दो दिनों भारी बारिश हुई. रविवार को भी बिहार में निम्न दबाव के प्रभाव से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की तथा आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में न्यूनतम आर्द्रता 73% व अधिकतम आद्रता 97% रही.

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ में रविवार को कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज चमक के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बरसात हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

शनिवार को भी राजधानी लखनऊ में दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा, जो बाहर से बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुक कर शाम तक होती रही. कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई. इससे सड़कों पर भी जलभराव हो गया. राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार व शनिवार को हुई तेज बारिश व तेज हवा के कारण धान की फसलें खेतों में लोट गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान होने की संभावना है. किसानों ने बताया कि अक्टूबर माह में हो रही बारिश धान की फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा रही है.

इन जिलों में हुई बारिश

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सबसे अधिक 119.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा सुलतानपुर में 28 मिलीमीटर, लखनऊ में 6 मिलीमीटर, फैजाबाद में 6 मिलीमीटर, रायबरेली में 5 मिलीमीटर, वाराणसी में 2 मिलीमीटर, बहराइच में 1 मिलीमीटर, प्रयागराज में 1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

इसे भी पढ़ें -ओडिशा, बंगाल में बारिश से जनजीवन प्रभावित, उपचुनाव पर टिकी नजरें

Last Updated : Oct 3, 2021, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details