लखनऊ:शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आद्रता न्यूनतम 90% व अधिकतम 100% रिकार्ड की गई. रविवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जिलों में औरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उन्नाव, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कानपुर नगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बस्ती व उसके आस-पास के जिलों में भारी बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है.
यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बांदा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं , शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, हाथरस, अलीगढ़, संभल, व आसपास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.
9 जिलों में 50% से कम हुई बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पड़ने वाले जिला चंदौली में 53 परसेंट फर्रुखाबाद में 49%, हरदोई में 51 %, जौनपुर में 58%, कानपुर देहात में 51% कम बारिश रिकॉर्ड की गई. वहीं पश्चिमी इलाकों के पीलीभीत में 57%, रामपुर में 48%, ज्योतिबा फुले नगर में 56%, गौतम बुध नगर में 56% कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
12 जिलों में 40% से अधिक हुई बारिश
1 जून 2021 से 24 सितंबर 2021 तक उत्तर प्रदेश के 35 जिलों में अनुमान बारिश के सापेक्ष बारिश हुई है. वहीं लगभग 12 जिलों में 40% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई पूर्व उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में अनुमान बारिश 749 के सापेक्ष 1346 मिली मीटर बारिश कोई है, जो कि 79% अधिक है. इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले में 461 के सापेक्ष 12 से 20 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि अनुमान बारिश से 60% अधिक है.
27 जिलों में हुई कम बारिश
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी जिलों को मिलाकर 27 जिलों में अनुमान बारिश से कम बारिश रिकॉर्ड की गई.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश जारी है. ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें-आगरा में झमाझम बारिश कारण सड़कों पर भरा पानी, देखिए स्मार्ट सिटी की असलियत