लखनऊ:उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश जारी है. शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में बारिश और तेज हवा चलने का यलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हो रहे भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कुछ जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है., उनकी फसलें भी लगभग खराब हो गई हैं. वहीं कुछ जिलों में कम बारिश होना भी किसानों के लिए समस्या बनी हुई है.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर रिमझिम फुहारों के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को दो बार-बार से हुई रिमझिम बारिश देर रात तक जारी रही. वहीं शुक्रवार सुबह में राजधानी में बादलों में डेरा जमाया हुआ है. बारिश होने की वजह से चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है.