लखनऊ: मानसूनी हवाओं के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान विभाग में बारिश आंधी के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है. बुधवार के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ में बुधवार को कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में पिछले चार-पांच दिनों से कड़ाके की धूप निकल रही है, जिसके कारण मौसम एक बार फिर मई-जून की गर्मी वाला हो गया है. पिछले दिनों हुई जबरदस्त बारिश के बावजूद भी लखनऊ वासियों को गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. इसके कारण उमस व गर्मी का दंश लोगों को झेलना पड़ा. मंगलवार को लखनऊ में आद्रता न्यूनतम 62% व अधिकतम 94% रही.