उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP WEATHER UPDATE: भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल - उत्तर प्रदेश मौसम अपडेट

उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. वहीं बारिश सितंबर माह तक जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. जानिए कैसा होगा आपके जिले का हाल...

UP WEATHER UPDATE
UP WEATHER UPDATE

By

Published : Sep 20, 2021, 7:01 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसूनी हवाओं के चलते लगातार बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिला पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश हो तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है.

राजधानी लखनऊ में हुई जोरदार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी. आम जनमानस भारी बारिश के कारण काफी परेशान रहा. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने से राहत हुई. जिला प्रशासन द्वारा पंपसेट लगवाकर निचले इलाकों से पानी निकालने की व्यवस्था की गई.

इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
बलिया, मऊ, देवरिया, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व इसके आस-पास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में चल रहे मानसूनी हवाओं व मध्य प्रदेश में निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश हुई है. अब बारिश हल्की होगी छुटपुट बारिश सितंबर माह तक चलती रहेगी.

इसे भी पढ़ें-Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ या महंगा, जानें अपने शहर का भाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details