लखनऊ:प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चलता रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए 17 से 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के साथ ही भारी बारिश की भी संभावना है. कई जिलों में तेज हवाओं के चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर चलता रहेगा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए 17 से 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश के साथ ही भारी बारिश की भी संभावना है. कई जिलों में तेज हवाओं के चलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को भी जोरदार बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ है. बारिश होने के बाद भी उमस व गर्मी बरकरार है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो वहीं शनिवार को यह तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तेज धूप व उमस होने के कारण बारिश होने के आसार बने हुए हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में आज कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 21 वह 22 तारीख को भारी बारिश हो सकती है.
शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है, रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.