लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का औरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही करीब 35 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. बुधवार से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है, जिससे कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. इसके साथ ही गुरुवार के लिए भी मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार हुआ शुक्रवार को जोरदार बारिश होने की संभावना है.
बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बादल छाए रहेंगे तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बुधवार से ही राजधानी लखनऊ में जोरदार बारिश शुरु हुई बारिश के कारण कई मोहल्लों की गलियां व सड़क पानी से भर गए, कुछ कॉलोनियों में तो पानी घर के अंदर तक चला गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. राजधानी लखनऊ में बुधवार से ही तेज हवाएं चल रही है. गुरुवार को लखनऊ में 27 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी उत्तरी हवाएं सक्रिय हैं.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं , कासगंज, एटा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुध्द नगर व इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश होने के साथ ही 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. इसको देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से गुरुवार को पक्के मकानों में शरण लेने की सलाह दी है. साथ ही किसानों को आज के दिन खेती से संबंधित कार्य बंद रखने को कहा है. साथ ही विद्युत पोल व तारों से भी दूर रहने व कच्चे मकानों तथा पेड़ के नीचे शरण ना लेने की सलाह दी है.
येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, फतेहपुर, बांदा, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, इटावा, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, संभल, अमरोहा, हापुर व इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.