लखनऊ:उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. इसके साथ ही मौसम में नमी होने की वजह से उमस बरकरार है. तेज धूप व उमस से चिपचिपी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन बाद फिर से बारिश होगी और तापमान में कमी आएगी धीरे-धीरे मौसम में बदलाव शुरू हो जाएगा. रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
सोमवार को राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ज्यादातर आसमान साफ रहेगा व तेज धूप निकलेगी.
रविवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से ही चटक धूप निकली, जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. तेज धूप निकलने व बारिश न होने के कारण राजधानी वासियों को उमस व चिपचिपी गर्मी झेलना पड़ रहा है. सोमवार को भी राजधानी लखनऊ में सुबह से ही तेज धूप निकली.
12 जिलों में तापमान 35 के पार