उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए अपने जिले का हाल - today weather in uttar pradesh

उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है, जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. वहीं बारिश सितंबर माह तक जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसूनी हवाएं अनुकूल होने के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है. आने वाले 17 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश जारी रहेगी.

WEATHER UPDATE
WEATHER UPDATE

By

Published : Sep 12, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 9:23 AM IST

लखनऊ:पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. रविवार को भी मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में बिजली कड़कने के साथ ही भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई व नम स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

शनिवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं मौसम में आद्रता अधिकतम 95 व न्यूनतम 71% रही. रविवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

शनिवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहे. दोपहर 1 बजे तेज हवाओं के साथ लगभग 1 घंटे जोरदार बारिश हुई. जोरदार बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं कुछ इलाकों में जबरदस्त जलभराव होने से आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. रविवार को राजधानी लखनऊ में 3.6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रही है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश होने की चेतावनी भी जारी की है.


मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रयागराज, बहराइच, बरेली, फुरसतगंज, गोरखपुर, झांसी, लखनऊ, मेरठ ,आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतम बुध नगर, गाजियाबाद, बागपत, हापुड़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बरेली, रामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, बलिया, गाजीपुर, मऊ, ललितपुर व इसके आस-पास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है.


शनिवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सबसे अधिक 30 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. उसके अलावा लखनऊ, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात इटावा, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, प्रयागराज, रायबरेली, झांसी, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आदि जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हुई. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई रविवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में नम स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Last Updated : Sep 12, 2021, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details