उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरज चमक के साथ आज बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किए ऑरेंज और येलो अलर्ट - up weather report

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में शनिवार को भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट व 14 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है, जिसकी वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. वही बारिश सितंबर माह तक जारी रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसूनी हवाएं अनुकूल होने के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है. आने वाले 17 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश जारी रहेगी वहीं आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने जारी किए औरेंज और यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किए औरेंज और यलो अलर्ट

By

Published : Sep 11, 2021, 8:44 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पिछले 3-4 दिनों से तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. उमस और गर्मी के साथ ही बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार को भी राजधानी लखनऊ में करीब एक घंटे जोरदार बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी वह उमस से राहत मिली है. लेकिन बारिश निकलने के बाद एक बार फिर उमस व गर्मी ने राजधानी वासियों को परेशान किया.

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 95% व न्यूनतम 71% रही. शनिवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, मऊ, गोरखपुर, अलीगढ़, मेरठ, शामली, अमरोहा, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, संभल, ललितपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर के आसपास के जिलों में बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में जारी किया गया ऑरेंज
अलर्ट मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के देवरिया, बलिया, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत हापुड़ और इसके आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी जारी की है.


उत्तर प्रदेश में 11 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. इस वर्ष सामान्य बारिश हुई है. बारिश का सिलसिला सितंबर माह में भी जारी है. सामान्य बारिश होने के बावजूद उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सूखे की स्थिति है तो कुछ जिलों में बाढ़ की. जिसकी वजह से बारिश का फायदा पूरी तरह से किसानों को नहीं मिल पाया है. अभी तक 1 जून से लेकर 10 सितंबर तक उत्तर प्रदेश में 611.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि अनुमान बारिश 694.6 के सापेक्ष 12% कम है. बारिश के आंकड़ों पर नजर डालने से स्पष्ट होता है कि बारिश सामान्य से कुछ कम हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details