UP WEATHER UPDATE: मौसम का बदला मिजाज, कुछ इलाकों में आज भारी बारिश की संभावना - weather report up
मानसूनी हवा के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश लगातार जारी है. मौसम विभाग ने 6 सितंबर को यूपी के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में कहीं हल्की व मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है. 7 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
लखनऊ:राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के लगभग कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मौसम में नमी व तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी भीषण गर्मी से प्रदेशवासी बेहाल हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
सोमवार को लखनऊ में आंशिक रूप से बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा व तेज धूप निकलने के कारण पारे में बढ़ोतरी हुई है. हरदोई में 36, कानपुर में 35, कानपुर नगर में 35, लखीमपुर खीरी में 35.7, वाराणसी में 36.4, बलिया में 35, प्रयागराज में 36, सुल्तानपुर में 35.4, फतेहगढ़ में 35.5, शाहजहांपुर में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.
इन जिलों में जारी की गई चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, चित्रकूट, कौशांबी व इसके आसपास के जिलों में बारिश के साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. मंगलवार, बुधवार को उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.