उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में पारा बढ़ने से ठंडक से मिली मामूली राहत - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस जो कि सामान्य में से 3 डिग्री अधिक था. वहीं अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था. वहीं प्रदेश का इटावा सबसे सर्द जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

उत्तर प्रदेश में पारा बढ़ने से ठंडक से मिली मामूली राहत
उत्तर प्रदेश में पारा बढ़ने से ठंडक से मिली मामूली राहत

By

Published : Jan 20, 2021, 10:20 AM IST

लखनऊ: राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. जिससे प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण ठंडक से मामूली राहत मिली है. फिलहाल कोहरा अभी भी कहर ढा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार देर शाम कोहरा गिरना शुरू हुआ जो बुधवार कि सुबह 8:00 बजे तक जारी रहा. जिसके कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. साथ ही हवाई मार्ग पर भी खराब मौसम का जबरदस्त असर पड़ रहा है.

मौसम सामान्य रहा बना
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दिन में हल्की बदली छाई रही, लेकिन तापमान में वृद्धि तथा शीतलहर न चलने के कारण मौसम सामान्य बना रहा. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस जो कि सम्मान में से 3 डिग्री अधिक तथा अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं प्रदेश का इटावा सबसे सर्द जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, मथुरा, आगरा, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, कानपुर नगर, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, वाराणसी के साथ-साथ आसपास के इलाकों में कोहरा गिरने की चेतावनी जारी की है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग द्वारा प्रदेश में शीतलहर व कोल्ड डे की चेतावनी नहीं जारी की है.

जानिए बुधवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान (डिग्री सेल्सियस)

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 09.0 23.0
कानपुर 09.0 20.0
मुजफ्फरनगर 07.0 21. 0
वाराणसी 12.0 20.0
बांदा 10.0 24.0
गोरखपुर 10.0 19.0
आगरा 09.0 22.0
अलीगढ़ 09.0 21.0
मेरठ 09.0 21.0
झांसी 10.0 24.0
प्रयागराज 10.0 24.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details