लखनऊ: राजधानी सहित उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. जिससे प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण ठंडक से मामूली राहत मिली है. फिलहाल कोहरा अभी भी कहर ढा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी मंगलवार देर शाम कोहरा गिरना शुरू हुआ जो बुधवार कि सुबह 8:00 बजे तक जारी रहा. जिसके कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए. साथ ही हवाई मार्ग पर भी खराब मौसम का जबरदस्त असर पड़ रहा है.
मौसम सामान्य रहा बना
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दिन में हल्की बदली छाई रही, लेकिन तापमान में वृद्धि तथा शीतलहर न चलने के कारण मौसम सामान्य बना रहा. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस जो कि सम्मान में से 3 डिग्री अधिक तथा अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं प्रदेश का इटावा सबसे सर्द जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.