लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. लगातार बारिश होने से कई जिलों को बाढ़ ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिला प्रशासन व सरकार बाढ़ राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 17 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश व आंधी चलने की संभावना है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे, लेकिन बारिश न होने की वजह से उमस वाली गर्मी रही, जिससे लोगों भीषण गर्मी का दंश झेलना पड़ा.