लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. सोमवार को भी प्रदेश के कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई. बारिश होने के कारण बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मुसीबतें और भी बढ़ गई कई इलाकों में पानी भर गया. जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन तक भारी बारिश का सिलसिला लगातार चलता रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी इलाके में सक्रिय है, जिसके कारण उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के प्रदेशों में खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.
सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में बारिश होने के साथ-साथ आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. राजधानी लखनऊ में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.