लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में बारिश के साथ 51 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है. रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हुई. मानसून सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले 3-4 दिनों तक बारिश जारी रहेगी. रविवार को उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सबसे अधिक 49 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. लगातार बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है, राहत और बचाव का कार्य किया जा रहा है.
राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और तेज धूप निकली. दोपहर से आंशिक रूप से बादल की आवाजाही जारी रही, लेकिन बारिश न होने के कारण उमस व गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. शाम को हल्की बूंदाबांदी होने से व ठंडी हवा चलने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली. रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जिलों में हुई बारिश
वाराणसी में 18, सोनभद्र में 6, बहराइच में 12, बांदा में 2, सुल्तानपुर में 3.4, फैजाबाद में 22, गाजीपुर में 2.4, झांसी में 12, उरई में 10, बरेली में 49, मुजफ्फरनगर में 12, मेरठ में 5.4, आगरा में 30, अलीगढ़ में 2.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.