उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

WEATHER FORECAST: यूपी के इन जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट, देंखे लिस्ट

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता के मुताबिक यूपी में मानसून सक्रिय होने के कारण प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है. रविवार को भी राजधानी लखनऊ समेत अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम.
मौसम.

By

Published : Aug 1, 2021, 6:28 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 7:33 AM IST

लखनऊ: शनिवार को राजधानी लखनऊ में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण लखनऊ के प्रमुख सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.

राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर व इनके आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.


इन जिलों में हुई बारिश

लखनऊ में 30.2, कानपुर नगर में 1.6, गोरखपुर में 19.2, वाराणसी में 10.4, सोनभद्र में 6.8, बहराइच में 3.2, प्रयागराज में 29.9, सुल्तानपुर में 1.2, रायबरेली में 4, झांसी में 3, मेरठ में 1 व अलीगढ़ में 1.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के कारण यूपी के सभी जिलों में बारिश हो रही है. रविवार को भी ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी. राजधानी में भी बारिश की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-मौसम दक्षिण भारत : केरल व कर्नाटक में सक्रिय रहेगा दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून

Last Updated : Aug 1, 2021, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details