लखनऊ: शनिवार को राजधानी लखनऊ में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण लखनऊ के प्रमुख सड़कों पर जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी सहित यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
राजधानी में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है व न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, बहराइच, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, जौनपुर व इनके आसपास के जिलों में भारी बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है.