लखनऊ : राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में सुबह कोहरे की सफेद चादर देखने को मिल रही है. सुबह व देर शाम विजिबिलिटी कम होने के कारण यातायात में भी परेशानी आ रही है. प्रदेश का मुजफ्फरनगर शहर शुक्रवार को सबसे ज्यादा ठंडक वाला रहा. शुक्रवार को मुजफ्फरनगर का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ठंड के बढ़ने के साथ ही राजधानी लखनऊ के सभी मुख्य हाईवे पर कोहरे की सफेद परत देखने को मिल रही है, जिसके कारण यातायात बाधित हो रहा है. सुबह-शाम चलने वाली हवाएं लोगों को पहाड़ी वादियों का एहसास करा रही हैं. सर्दी से बचाव के लिए सरकार द्वारा बचाव के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं देहात इलाकों में सर्दी का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. ग्रामीण इलाकों में लोगों ने सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाना शुरू कर दिया है.
जानिए, रविवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर |