'यास' का पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा असर, बारिश की संभावना - लखनऊ खबर
यास तूफान के बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्वी तटीय इलाकों में दस्तक देने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिकों ने यास का असर उत्तर प्रदेश में भी रहने की संभावना जताई है.
यूपी मौसम अपडेट खबर
By
Published : May 25, 2021, 2:00 PM IST
लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 27-28 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं. मौसम में यह परिवर्तन पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठ रहे यास तूफान के आंशिक प्रभाव से हो रहा है. इस तूफान का असर 27 मई से शुरू होगा, जो उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में आंशिक रूप से दिखाई देगा. हालांकि, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा तेज धूप निकलने की वजह से तापमान बढ़ा रहेगा. यास तूफान का आंशिक असर राजधानी में भी देखने को मिलेगा.
27 व 28 को होगी पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश
उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज और इसके आसपास के जिलों में यास तूफान के आंशिक असर से मौसम में परिवर्तन होगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
तेज धूप निकलने से उमस
सोमवार सुबह से ही राजधानी लखनऊ में तेज धूप निकलने के कारण मौसम अत्यधिक गर्मी और उमस वाला बना रहा. तेज धूप के कारण ज्यादातर लोग अपने आप को घरों में कैद करने को मजबूर हुए. वहीं राहगीर पेड़ के नीचे खड़े होकर खुद को धूप से बचाते नजर आए. मंगलवार को भी राजधानी में तेज धूप निकलने के साथ तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मंगलवार को भी राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठ रहे 'यास' तूफान का आंशिक रूप से असर पूर्वी उत्तर प्रदेश में रहेगा, जिससे आने वाले 27 और 28 मई को राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में हल्की और कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं.