उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम में परिवर्तन, प्रदेश वासियों को गर्मी से मिली राहत

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसके फलस्वरूप राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे. बारिश होने का भी अनुमान है. जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी.

यूपी के मौसम में परिवर्तन.
यूपी के मौसम में परिवर्तन

By

Published : May 7, 2021, 5:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जनपदों में बादल छाए रहने तथा हल्की बरसात होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.

प्रदेशवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसके फलस्वरूप राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे. बारिश होने का भी अनुमान है. जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. बादल छाए रहने व तेज हवाओं के चलने से प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य बना हुआ है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ,जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.

इसे भी पढ़ें-बेटी ने 5 दिन तक मांगा चंदा... फिर किया मां का अंतिम संस्कार

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में मौसम में परिवर्तन हुआ है. अभी आने वाले तीन-चार दिनों तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. बादल छाए होने के साथ ही तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. राजधानी लखनऊ में भी आने वाले तीन चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

जानिए, शुक्रवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 24.0 35.0
कानपुर 25.0 39.0
मुजफ्फरनगर 22.0 38.0
वाराणसी 24.0 38.0
बांदा 27.0 41.0
गोरखपुर 23.0 34.0
आगरा 25.0 42.0
अलीगढ़ 23.0 40.0
मेरठ 23.0 40.0
झांसी 27.0 41.0
प्रयागराज 25.0 40.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details