लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जनपदों में बादल छाए रहने तथा हल्की बरसात होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.
प्रदेशवासियों को गर्मी से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसके फलस्वरूप राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन चार दिनों तक बादल छाए रहेंगे. बारिश होने का भी अनुमान है. जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी. बादल छाए रहने व तेज हवाओं के चलने से प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य बना हुआ है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया ,जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.