पहाड़ों पर विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार - weather report
उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है. प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं.
पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार
By
Published : Mar 16, 2021, 7:36 PM IST
लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर बारिश की संभावना के आसार हैं. दो-तीन दिनों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन व रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. दिन में तेज धूप निकल रही है, वहीं रात में बादल छाए होने के कारण तापमान में कमी दर्ज की जा रही है.
पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में बदलाव लगातार जारी है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी व बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर 2 से 3 दिन में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.