लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है. राजधानी लखनऊ में भी न्यूनतम तापमान 3 दिन पहले 19 डिग्री सेल्सियस हो गया था. वहीं सोमवार को 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह अधिकतम जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा रही है.
लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.