तापमान में गिरावट, पश्चिमी हवाओं से लोगों को मिली राहत
राजधानी लखनऊ में बुधवार को कड़ी धूप निकलने के साथ ठंडी हवाएं चली. जिसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीं मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी 2-3 दिनों तक ठंडी हवाओं के झोंके चलते रहेंगे. इसके बाद तापमान फिर से बढ़ जायेगा.
न्यूनतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
By
Published : Mar 4, 2021, 9:01 AM IST
लखनऊ: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवा के झोंकों ने मार्च माह का मौसम सुहाना बना दिया है. तेज धूप के साथ चल रही हवा लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है. उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में मार्च माह के पहले सप्ताह में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
फरवरी माह की 28 तारीख को अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वहीं मार्च माह के पहले दिन से ही तापमान में कमी देखने को मिल रही है. राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने दी जानकारी मार्च माह की शुरुआत से ही मौसम में परिवर्तन शुरू हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ उत्पन्न हुआ था, जिसके कारण पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ कम हो गया है, जिसके कारण पहाड़ों से ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में आ रही हैं. अभी दो-तीन दिन पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 7 व 8 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ सहित कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं.