लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में पारा 30 डिग्री से ऊपर जा पहुंचा है. फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस की लाइन को छू लिया. राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. मार्च के पहले दिन पहाड़ों पर विक्षोभ के कारण हवाओं में परिवर्तन होने से अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
हवा में नमी के चलते मौसम में परिवर्तन
राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. मंगलवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पहाड़ों पर चल रहे विक्षोभ के कारण हवा में नमी के चलते मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है. तेज गर्मी से परेशान लोगों को मार्च के पहले सप्ताह में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.