उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हो गई है. जिससे गर्मी का एहसास शुरू हो गया है. फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पड़ रही जबरदस्त ठंड व फरवरी के अंतिम सप्ताह में अचानक जबरदस्त गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.
कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
By
Published : Feb 27, 2021, 9:03 AM IST
लखनऊ:फरवरी माह में पड़ रही जबरदस्त गर्मी ने मई-जून की याद दिला दी हैं. वही लोगों का कहना है कि जब फरवरी में भीषण गर्मी शुरू हो गई है तो मई जून में क्या हाल होगा. सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों के साथ आ रही है. इस बार सर्दी के मौसम में बरसात न होने के कारण गेहूं की फसल कमजोर रहने के अनुमान है. वहीं फरवरी माह से ही निकल रही धूप फसलों को कमजोर कर रही है.
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी का कहर शुरू हो गया है. लोगों ने इसका अनुमान भी नहीं लगाया था कि गर्मी इतनी जल्दी भीषण रूप ले लेगी. तेज धूप के कारण लोगों ने वातानुकूलित संयंत्रों व पंखों का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. दिन में गर्मी के कारण उमस व पसीना अभी से लोगों को परेशान कर रहा है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेंगे, तेज धूप निकलेगी अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.