उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां जानिए, कैसा रहेगा आज मौसम का हाल - उत्तर प्रदेश मौसम खबर

उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो गया है. जिससे गर्मी का एहसास शुरू हो गया है. फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पड़ रही जबरदस्त ठंड व फरवरी के अंतिम सप्ताह में अचानक जबरदस्त गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.

यहां जानिए, कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
यहां जानिए, कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

By

Published : Feb 26, 2021, 1:41 PM IST

लखनऊ: फरवरी माह में पड़ रही जबरदस्त गर्मी के कारण किसान काफी परेशान हैं. ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण गेहूं की फसलों को नुकसान हो रहा है. जहां पर सिंचाई के साधन नहीं है. वहां की फसलें खराब होने का अनुमान है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहेगा. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. शुक्रवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर सुबह व शाम हल्का व घना कोहरा देखने को मिलेगा. ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेंगे तेज धूप निकलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

जानिए, शुक्रवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 16.0 35.0
कानपुर 16.0 35.0
मुजफ्फरनगर 16.0 35.0
वाराणसी 16.0 35.0
बांदा 16.0 36.0
गोरखपुर 15.0 34.0
आगरा 16.0 36.0
अलीगढ़ 15.0 34.0
मेरठ 16.0 33.0
झांसी 16.0 35.0
प्रयागराज 15.0 36.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details