उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां जानिए, कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहने की संभावना है. तराई वाले क्षेत्रों में सुबह शाम कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन के समय आसमान साफ रहेंगे तेज धूप निकलेगी. अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

By

Published : Feb 24, 2021, 11:53 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहेगा. तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री अधिक है.

बुधवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश के नम स्थानों पर सुबह वह शाम हल्का व घना कोहरा देखने को मिलेगा. सुबह व शाम हल्की ठंड के बाद दिन में निकल रही धूप से मौसम सुहावना बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा रहने की संभावना है. तराई वाले क्षेत्रों में सुबह शाम कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन के समय आसमान साफ रहेंगे तेज धूप निकलेगी.

जानिए, बुधवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 14.0 32.0
कानपुर 16.0 33.0
मुजफ्फरनगर 12.0 29.0
वाराणसी 15.0 32.0
बांदा 15.0 34.0
गोरखपुर 15.0 30.0
आगरा 16.0 32.0
अलीगढ़ 14.0 32.0
मेरठ 13.0 30.0
झांसी 16.0 32.0
प्रयागराज 15.0 33.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details