उत्तर प्रदेश में गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित अन्य कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई. वहीं आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं. कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है
यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
By
Published : Feb 19, 2021, 10:52 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित अन्य कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं.
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. शुक्रवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई. ओले गिरने से खेत में खड़ी मटर, सरसों, गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मौसम ज्यादातर सूखा रहेगा. कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है.