यूपी के अधिकतर जिलों में खिली धूप, तापमान में वृद्धि - मौसम खबर
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज धूप निकल रही है. इससे तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही धूप निकली और दोपहर तक धूप काफी तेज हो गई.
यूपी मौसम अपडेट खबर
By
Published : Feb 15, 2021, 11:54 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज धूप निकल रही है. जिससे सर्दी का एहसास कम हो रहा है. वहीं शुष्क व तराई वाले क्षेत्रों में सुबह व शाम में ठंडक के साथ कोहरा भी देखने को मिल रहा है. आमतौर पर मौसम सामान्य है. तापमान में प्रतिदिन बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से ही तापमान में वृद्धि दर्ज होना शुरू हो गई.
राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही धूप निकली और दोपहर तक धूप काफी तेज हो गई. लोग खड़े होने के लिए छांव का सहारा ढूंढने लगे. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, मेरठ व आगरा जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. मौसम सामान्य रहेगा अभी हाल फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश व शुष्क इलाकों में सुबह शाम सर्दी व कोहरा रहने की संभावना है.