यूपी में मौसम ने ली करवट, दिन के तापमान में वृद्धि
उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से निजात मिलती दिख रही है. पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली. लेकिन बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है. दिन में निकल रही धूप से लोगों को ठंडक से निजात मिली है.
यूपी में मौसम ने ली करवट
By
Published : Feb 10, 2021, 12:11 PM IST
लखनऊ: मौसम में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश का झांसी जिला सबसे ज्यादा तापमान वाला रहा. यहां पर मंगलवार को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के कुछ जिलों में सुबह हल्का कोहरा पड़ रहा है. सुबह व शाम ठंडक पड़ने के साथ ही आमतौर पर आसमान साफ है. सुबह से ही धूप खिल रही है. जिससे सर्दी का एहसास कम हुआ है.
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है.
राजधानी लखनऊ में चार पांच दिन से सुबह से ही धूप खिल रही है. दोपहर में गर्मी का एहसास शुरू हो गया है. सुबह व शाम कहीं-कहीं कोहरे के साथ हल्की सर्दी पड़ रही है. उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से निजात मिलती दिख रही है. पहाड़ों पर चल रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली. लेकिन बारिश के बाद अब मौसम साफ हो गया है. दिन में निकल रही धूप से लोगों को ठंडक से निजात मिली है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता का कहना है कि सुबह व शाम ठंडी हवाएं चलेंगी. इसके अलावा दिन में मौसम साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. मौसम सामान्य बना रहेगा.