उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी के कई जिलों में बारिश के बाद तापमान में आई गिरावट

By

Published : Feb 5, 2021, 12:08 PM IST

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह करीब 3:00 बजे से कई जिलों में जमकर बारिश हुई. बारिश होने के बाद तापमान में जो बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी उस में गिरावट आई है. शुक्रवार को दोपहर में भी बादल छाए हुए हैं. रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

उत्तर प्रदेश मौसम की खबर
उत्तर प्रदेश मौसम की खबर

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में तीन-चार दिन से तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. वहीं शुक्रवार सुबह तेज बारिश में बादल छाए रहने से एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. यूपी में शुक्रवार सुबह करीब 3:00 बजे से कई जिलों में जमकर बारिश हुई. बारिश होने के बाद तापमान में जो बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी, उस में गिरावट आई. शुक्रवार को दोपहर में भी बादल छाए हुए हैं. रुक-रुक कर बारिश हो रही है.

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जो कि सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक था.

कई जिलों में हो रही बारिश
राजधानी में 3 दिन से निकल रही तेज धूप ने लोगों को गर्मी के मौसम की याद दिला दी थी. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने बढ़ रही गर्मी का कारण पहाड़ों पर चल रहा है पश्चिमी विक्षोभ बताया था. मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि उत्तर प्रदेश में 5 व 6 तारीख को कई जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई और 5 तारीख को कई जिलों में बारिश हो रही है.

बारिश होने से तापमान में गिरावट
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से बारिश शुरू हुई. सुबह 11:00 बजे तक बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है. बादल छाए होने के कारण दिन के तापमान में कमी देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि बारिश के बाद एक बार फिर से कोहरा बढ़ेगा व तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. इससे फरवरी माह तक सर्दी का मौसम बना रहेगा.

जानिए, शुक्रवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 13.0 29.0
कानपुर 11.0 28.0
मुजफ्फरनगर 08.0 22. 0
वाराणसी 11.0 29.0
बांदा 12.0 29.0
गोरखपुर 12.0 26.0
आगरा 12.0 22.0
अलीगढ़ 12.0 20.0
मेरठ 12.0 21.0
झांसी 13.0 28.0
प्रयागराज 12.0 29.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details