उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना
उत्तर प्रदेश में कोहरे और ठंड के कारण इन दिनों लोगों जनजीवन अस्त-व्यस्त है. उधर, मौसम विज्ञान के मुताबिक प्रदेश कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. उसके बाद धीरे-धीरे मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.
today weather report
By
Published : Feb 3, 2021, 9:03 AM IST
|
Updated : Feb 3, 2021, 9:17 AM IST
लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है. जिससे किसानों के चेहरे पर परेशानी साफ देखी जा सकती है. यूपी में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के साथ अब बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ों पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण फरवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. पहाड़ों पर चल रही उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण पूरे उत्तर प्रदेश मे कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी में मंगलवार को दिन भर खिली रही धूप राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह जल्द ही धूप निकल आई और दिन भर चटक धूप खिली रही. जिससे दिन में ठंडक का एहसास कम हुआ. दिन के तापमान में वृद्धि देखने को मिली. दिन भर धूप खिली रहने से लोगों ने राहत की सांस ली.
बारिश होने की पूरी संभावना आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने चेताया है कि उत्तराखंड सहित पहाड़ों पर 2 फरवरी के इर्द-गिर्द एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिस वजह से 3 फरवरी को मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के तमाम जिलों में 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच गरज चमक के साथ बरसात हो सकती है. लखनऊ में 5 फरवरी को बादल छाए रहेंगे. बारिश होने की पूरी संभावना है.