उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अनुमान, पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अगले 5 और 6 फरवरी तक कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. उसके बाद धीरे-धीरे मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.

पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश के आसार
पहाड़ों पर बर्फबारी व बारिश के आसार

By

Published : Feb 1, 2021, 10:33 AM IST

लखनऊ : पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है. उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर उत्तर प्रदेश में भी दिख रहा है. प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो से तीन दिन इसी तरह सर्दी पड़ेगी. मौसम विभाग ने फरवरी के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. बारिश के बाद मौसम में कुछ सुधार होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

लखनऊ का अधिकतम तापमान रहेगा 23 डिग्री सेल्सियस

राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह घनघोर कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सुबह ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि करीब 10 बजे तक धूप निकल आई, जो दिन भर बनी रही. धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द रखा. रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री कम है. सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर चल रही उत्तर पश्चिमी हवाओं से मौसम नम बना हुआ है. 3 से 4 फरवरी तक पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसकी वजह से प्रदेश में 5 या 6 फरवरी तक कई जिलों में बारिश हो सकती है. लखनऊ में भी 6 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है.

जानिए, सोमवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
लखनऊ 07.0 23.0
कानपुर 06.0 20.0
मुजफ्फरनगर 06.0 20. 0
वाराणसी 07.0 20.0
बांदा 06.0 22.0
गोरखपुर 06.0 17.0
आगरा 07.0 21.0
अलीगढ़ 05.0 21.0
मेरठ 07.0 21.0
झांसी 07.0 23.0
प्रयागराज 06.0 23.0

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में अगले 5 से 6 फरवरी तक कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. उसके बाद धीरे-धीरे मौसम में सुधार होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details