लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और कोहरे ने आम जीवन पर बुरा असर डाला है. राजधानी लखनऊ में पिछले चार दिन से कोहरे और शीतलहर से लोग परेशान हैं. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दिन में भी धूप न निकलने के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं.
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार अभी 31 जनवरी तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है. हालांकि फरवरी माह के शुरुआत से कोहरे में कुछ कमी आएगी, जिससे धूप देखने को मिलेगी. राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 8 डिग्री कम था. वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग ने 28 से 30 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में कड़ाके की सर्दी होने का अलर्ट जारी किया है और भीषण कोहरे की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार अलर्ट वाले जिलों में काफी घना कोहरा पड़ने की उम्मीद है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी. कोहरे के साथ-साथ पूर्वी और पश्चिमी जिलों में कोल्ड-डे और शीलहर चलने की भी संभावना है, जिससे सर्दी और बढ़ेगी.