लखनऊ: उत्तर भारत में अभी ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है. कोहरे और सर्द हवाओं ने गलन बढ़ा रखी है, जिससे दिन का तापमान भी कम हुआ है. रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हालांकि सोमवार को हल्की धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी. राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.