लखनऊ: मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में ठंड बरकरार रहेगी. राजधानी और आसपास के जिलों में पारा गिरेगा, जिसके कारण ठंड बढ़ेगी. प्रदेश में कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा तो वहीं कई जिलों में धूप निकलने का अनुमान लगाया जा रहा है.
गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाके में पारा गिरने से ठंड का असर देखने को मिलेगा. वहीं बाकी जिलों की बात करें तो गुरुवार को मेरठ का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, झांसी का 9 डिग्री, आगरा का 6.7 डिग्री और प्रयागराज का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.