लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चल रहा मानसून लगभग समाप्त हो गया है. जिसके बाद प्रदेश में अब नम स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम सामान्यत: साफ रहने की संभावना है. तेज धूप निकलने के कारण मौसम के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि सामान्य है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से थोड़ा अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा.