लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर जारी है. मानसून के चलते ही प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश हो रही है. पश्चिमी हवा चलने के कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी जिलों में ज्यादा बारिश होने के आसार हैं. मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के 23 जिलों में बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग में सभी जिलों के जिला अधिकारी के पास राहत और बचाव के लिए चेतावनी जारी की है.
राजधानी में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. जोकि सामान्य से लगभग 1 डिग्री सेल्सियस कम है वहीं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने के आसार है.
इन जिलों में है ऑरेंज अलर्ट
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, बरेली इसके आसपास के जिलों में तेज बारिश के साथ 87 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
येलो अलर्ट
प्रदेश के बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, हरदोई, संभल, मुरादाबाद, रामपुर इसके आसपास के जिलों में तेज बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी.