लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून लगातार सक्रिय है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले 3 दिनों तक कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश जारी रहेगी. इसके बाद बारिश में कुछ कमी आएगी. मौसम वैज्ञानिक ने तराई वाले क्षेत्रों में अधिक बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बनने की चेतावनी दी है. वहीं, लगातार बारिश होने से प्रदेश वासियों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल रही है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं बारिश के साथ बिजली कड़कने के आसार है. प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में आज दिन में कहीं मध्यम तो कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
राजधानी में पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश से लखनऊवासियों को गर्मी से निजात मिलने के साथ ही किसानों को भी काफी राहत मिली है. वहीं, कुछ इलाकों में सड़कों व गलियों में पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.