लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आई ठंडी हवाओं के झोंकों ने एक बार फिर सुबह व शाम गलन के साथ ठंड बढ़ा दी है. राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को सुबह से चल रही तेज ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. तो वहीं निकली तेज धूप ने हवाओं के असर को कुछ कम किया है. लेकिन हवा तेज चलने के कारण लोगों को धूप के बावजूद भी ठंडक का एहसास हो रहा है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के चलते एक बार फिर से शीतलहर व गलन बढ़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विज्ञान विभाग ने शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी किया है. 12 व 13 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वहीं इटावा सोमवार को सबसे ठंडक वाला जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.