उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, आज क्या है उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा. राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

मौसम का मिजाज
मौसम का मिजाज

By

Published : Nov 7, 2020, 7:02 AM IST

लखनऊ:नवम्बर की शुरुआत में ही ठंड ने दस्तक दे दी है. तापमान गिरने से ठंड का एहसास होने लगा है. इसी वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के कई हिस्सों में धुंध छा रहा है. हालांकि पहले के कुछ वर्षों में ऐसी ठंड देखने को नहीं मिली. अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस साल अत्यधिक ठंड पड़ने की संभावना है.

आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान गिरने से ठंड और बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक पखवारे में प्रदेश में दिन व रात के तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी. राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां भी मौसम साफ रहेगा, हालांकि सुबह धुंध छाया रहेगा. लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. चिकित्सकों का कहना है कि बदलते मौसम में लोगों को सर्दी-खांसी जैसी बीमारी हो रही है. ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है.

जानिए अपने शहर का तापमान

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ 12.0 30.0
कानपुर 15.0 31.0
वाराणसी 14.0 30.0
बांदा 15.0 32.0
गोरखपुर 15.0 29.0
आगरा 14.0 33.0
अलीगढ़ 12.0 31.0
प्रयागराज 14.0 31.0
मेरठ 12.0 30.0
झांसी 14.0 33.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details