लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर व मेरठ जिले में बुधवार को कहीं-कहीं बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. राजधानी लखनऊ सहित अन्य जिलों में सुबह व शाम हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. वहीं दोपहर में आसमान साफ रहेगा. राजधानी लखनऊ में पारा लगातार नीचे लुढ़कता जा रहा है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बुधवार को मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार पारा नीचे गिरते जा रहा है. पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद पछुआ हवा चलने से उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी तब्दीली आई है. राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर भी चल रही है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया पिछले सप्ताह उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आई ठंडी हवा से उत्तर प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है. अभी दो-तीन दिनों तक और गलन बढ़ने की संभावना है इसके बाद मौसम सामान्य होगा.