उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. वहीं इस सर्दी के मौसम में चिकित्सा विशेषज्ञों ने अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है. कोरोनावायरस ऐसे मौसम में तेजी से अपना पांव पसार सकता है. मौसम में आद्रता है जिसकी वजह से वायरस तेजी से फैलता है. इससे बचाव के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें.

उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा.
उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा.

By

Published : Nov 21, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 2:28 PM IST

लखनऊ :लखनऊसहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. इस सर्दी के मौसम में चिकित्सा विशेषज्ञों ने अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है. कोरोनावायरस ऐसे मौसम में तेजी से अपना पांव पसार सकता है. मौसम में आद्रता है जिसकी वजह से वायरस तेजी से फैलता है. इससे बचाव के लिए मास्क का उपयोग अवश्य करें. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं आने वाले 24 घंटों में लखनऊ का तापमान अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

बीते दिनों हुई तेज बारिश का असर लखनऊ की हवाओं में देखने को मिल रहा है, जहां मौसम पूरी तरह साफ है. सुबह व शाम चलने वाली हवाएं मौसम को सर्द कर रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह व शाम हल्का कोहरा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में दोपहर के समय में भी बादल छाए रहने की वजह से पारे में गिरावट देखने को मिली. दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए. राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे सर्दी का मौसम धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले रहा है. बात की जाए ग्रामीण इलाकों की तो वहां पर सर्दी अपना असर दिखाने भी लगी है.

जानिए, शनिवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहरों का तापमान न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ 14.0 25.0
कानपुर 11.0 25.0
वाराणसी 14.0 28.0
बांदा 10.0 27.0
गोरखपुर 14.0 28.0
आगरा 10.0 25.0
अलीगढ़ 9.0 24.0
मेरठ 9.0 24.0
झांसी 13.0 26.0

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम साफ रहेगा, कहीं भी बारिश के आसार नहीं है. उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा.

Last Updated : Nov 21, 2020, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details