उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में मॉनसून सक्रिय, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल - rain

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में बारिश के आसार हैं. गुरुवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

आज के मौसम का हाल
आज के मौसम का हाल

By

Published : Jun 18, 2020, 6:57 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 7:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते उमस भरी गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत मिली है. तो वहीं, कई जगह जलभराव होने से लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. बारिश की वजह से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली की समस्या भी पैदा हो गई है.

मानसून की पहली बारिश राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए थोड़ी राहत और थोड़ी आफत दोनों साथ लेकर आई है. मौसम में यह बदलाव अगले कुछ दिनों तक जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की थी. मौसम में हुए बदलाव की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.


जानिए, प्रदेश के 10 जिलों में आज का तापमान (डिग्री सेल्सियस में)

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
आगरा 41 28
अलीगढ़ 40 27
प्रयागराज 34 26
वाराणसी 30 25
कानपुर 33 24
शाहजहांपुर 33 26
गोरखपुर 31 24
मेरठ 39 26
बरेली 35 25
बांदा 36 24
Last Updated : Jun 18, 2020, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details