उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम अलर्ट: UP में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी के साथ बारिश की संभावना - UP का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

मौसम अलर्ट
मौसम अलर्ट

By

Published : Jun 16, 2020, 7:59 AM IST

लखनऊ: पिछले एक हफ्ते से उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहा है. सोमवार को बादलों की आवाजाही के बीच बारिश के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन तेज हवाओं के झोंकों ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ और उसके आस-पास के इलाकों में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना भी जताई जा रही है.

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार यह मानसूनी बारिश नहीं बल्कि प्री मानसूनी बारिश है. उत्तर प्रदेश में मानसून का आगमन अगले दो से तीन दिनों में होगा. पहले यूपी के पूर्वी जिलों में बारिश होगी उसके बाद मध्य यूपी फिर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

प्रदेश के 10 जिलों के तापमान डिग्री सेल्सियस में

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
आगरा 41 29
अलीगढ़ 41 29
प्रयागराज 33 27
वाराणसी 32 26
कानपुर 36 27
शाहजहांपुर 38 28
गोरखपुर 31 26
मेरठ 40 28
बरेली 38 28
लखनऊ 34 26
बांदा 36 27

ABOUT THE AUTHOR

...view details