लखनऊ: दिन में खिलने वाली धूप लोगों को सर्दी के मौसम में राहत दे रही है. वहीं, तेज धूप खिलने के कारण सुबह और शाम कोहरा देखने को मिल रहा है. रात के तापमान में गिरावट होने के साथ ही दोपहर में मौसम सुहावना बना हुआ है. रविवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सोमवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में निकलने वाली कड़ाके की धूप में गर्म कपड़ों के व्यवसायी और इलेक्ट्रिक उपकरणों के व्यवसायियों के चेहरों पर उदासी ला दी है. व्यापारियों को इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान था. इसी वजह से सभी व्यापारियों ने अपने स्टॉक फुल कर लिए थे, लेकिन व्यापारियों को जिस ठंड का इंतजार था, वह ठंड दिसंबर माह शुरू हो जाने के बावजूद भी राजधानी लखनऊ में देखने को नहीं मिल रही है. इसके कारण गर्म कपड़ों और इलेक्ट्रिक उपकरणों के व्यवसायी निराश हैं.
यहां जानिए, सोमवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर का नाम | न्यूनतम तापमान |