लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सुबह शाम बर्फीली हवाएं चलने तथा कोहरे के कारण रफ्तार पर भी लगाम लगी है. सुबह सड़कों पर साफ कोहरा देखा जा रहा है, जिसकी वजह से यातायात सुबह के समय रेंगता नजर आया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले दिनों में कोहरा और ज्यादा बढ़ेगा. दोपहर में भी बादल छाए रहने की वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी.
बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो नॉर्मल तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है. गुरुवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिसंबर शुरू होते ही सुबह शाम के तापमान में कमी आई है. हवा चलने के कारण लोग कांपने में पर मजबूर हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद कुछ दिन तक बर्फीली हवा चलने से न्यूनतम तापमान काफी गिर गया था, जिसकी वजह से ठंडक काफी बढ़ गई थी. राजधानी लखनऊ समेत मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा आदि जिलों में इस समय सुबह व शाम पहाड़ों से आने वाली हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही हैं. वहीं दोपहर में धूप खिलने के कारण मौसम सुहावना हो जा रहा है. आने वाले दिनों में एक बार फिर से पहाड़ों पर बर्फ पिघलना शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में गलन व कोहरे वाली सर्दी देखने को मिलेगी.
यहां जानिए, गुरुवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान-
शहर का नाम |