उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां जानिए, कैसा रहेगा आज UP में मौसम का हाल - lucknow news

सर्दी धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी गिरफ्त में लेती जा रही है. सुबह और शाम के तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. ग्रामीण इलाकों में सर्दी अपना असर दिखा रही है. जानिए आज यूपी के विभिन्न शहरों का तापमान क्या रहेगा..

कोहरा का असर.
कोहरा का असर.

By

Published : Dec 1, 2020, 9:22 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दियों का मौसम चल रहा है, अभी तक मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. सामान्यता सुबह व शाम हल्की धुंध पड़ रही है. दोपहर में धूप खिलने से दिन भर मौसम खुशनुमा बना रहता है. अभी घने कोहरे वाली सर्दी नहीं पड़ रही है. जिससे सर्दी का असर अभी हवाई उड़ानों तथा रेल यात्रा पर नहीं पड़ा है.


सोमवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.


सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. इलेक्ट्रॉनिक व गरम कपड़ों के व्यापारियों को जिस सर्दी का इंतजार है, अभी उस तरह की सर्दी नहीं पड़ रही है. करोना काल के बाद व्यापारियों को सर्दी के मौसम में अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने पहले से ही हीटर, ब्लोवर, गीजर आदि सर्दियों में उपयोग होने वाले उपकरणों का स्टाक लगा दिया है. ऐसे ही गर्म कपड़ों का व्यापार करने वाले व्यापारी भी स्वेटर, जैकेट, कंबल गर्म कपड़ों आदि का स्टॉक लगाए हुए हैं. लेकिन अभी तक व्यापारियों को उनकी उम्मीद के हिसाब से मार्केट में रौनक देखने को नहीं मिल रही है. व्यापारियों का कहना है कि अभी जोरदार सर्दी नहीं पड़ी है, जिसकी वजह से इस बार सर्दियों में बिकने वाले उपकरण व गर्म कपड़े कम बिके हैं.


जानिए, मंगलवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान-

शहर का नाम

न्यूनतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस)

अधिकतम तापमान

(डिग्री सेल्सियस)

लखनऊ 9.0 26.0 कानपुर 10.0 26.0 वाराणसी 12.0 26.0 बांदा 11.0 28.0 गोरखपुर 12.0 26.0 आगरा 12.0 27.0 अलीगढ़ 11.0 26.0 मेरठ 9.0 25.0 झांसी 11.0 27.0

चार्ट देखने से स्पष्ट है कि पिछले कुछ दिनों में जहां लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी. वहीं आने वाले 24 घंटों में मौसम विभाग के अनुसार तापमान में कुछ वृद्धि होने के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details