लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सर्दियों का मौसम चल रहा है, अभी तक मौसम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. सामान्यता सुबह व शाम हल्की धुंध पड़ रही है. दोपहर में धूप खिलने से दिन भर मौसम खुशनुमा बना रहता है. अभी घने कोहरे वाली सर्दी नहीं पड़ रही है. जिससे सर्दी का असर अभी हवाई उड़ानों तथा रेल यात्रा पर नहीं पड़ा है.
सोमवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा.
सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है. इलेक्ट्रॉनिक व गरम कपड़ों के व्यापारियों को जिस सर्दी का इंतजार है, अभी उस तरह की सर्दी नहीं पड़ रही है. करोना काल के बाद व्यापारियों को सर्दी के मौसम में अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदारों ने पहले से ही हीटर, ब्लोवर, गीजर आदि सर्दियों में उपयोग होने वाले उपकरणों का स्टाक लगा दिया है. ऐसे ही गर्म कपड़ों का व्यापार करने वाले व्यापारी भी स्वेटर, जैकेट, कंबल गर्म कपड़ों आदि का स्टॉक लगाए हुए हैं. लेकिन अभी तक व्यापारियों को उनकी उम्मीद के हिसाब से मार्केट में रौनक देखने को नहीं मिल रही है. व्यापारियों का कहना है कि अभी जोरदार सर्दी नहीं पड़ी है, जिसकी वजह से इस बार सर्दियों में बिकने वाले उपकरण व गर्म कपड़े कम बिके हैं.
जानिए, मंगलवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान-
शहर का नाम | न्यूनतम तापमान |