लखनऊ: उत्तराखंड में हुई बर्फबारी ने पूरे उत्तर प्रदेश ठंडक व गलन बढ़ाई थी. लेकिन फिर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिससे आम जनमानस ने राहत की सांस ली है. लखनऊ में सुबह शाम के तापमान में गिरावट के साथ साथ दोपहर के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है. राजधानी लखनऊ में रविवार को न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सोमवार को मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम हल्की धुंध वाली सर्दी देखने को मिल रही है. दोपहर होते-होते मौसम साफ रहेगा तेज धूप निकलने के कारण मौसम सामान्य बना रहेगा. उत्तर प्रदेश में सर्दी लगातार अपना रंग दिखा रही है. पहाड़ों में हुई बर्फबारी के कारण पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गलन बढ़ी थी, लेकिन अब धीरे-धीरे पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवा का प्रकोप कम हुआ है. जिसके कारण गलन कम हुई है तथा दोपहर में धूप खिलने के कारण लोगों ने राहत मिली है.
राजधानी लखनऊ में सर्दियों से होने वाली मौत के आंकड़े को घटाने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. सभी के लिए रैन बसेरा बनाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. सोमवार को राजधानी के प्रमुख शहरों का अनुमानित तापमान क्या होगा, यहां देखिए-
जानिए, रविवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान-
शहर का नाम | न्यूनतम तापमान |