लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार पारा नीचे गिरते जा रहा है. इसका मुख्य कारण पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद पछुआ हवा चलने से उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी तब्दीली आई है और राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर भी चल रही है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आई ठंडी हवा से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है.
राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार को मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्से के कुछ इलाकों में शीतलहर चली. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली और आगरा मंडलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा अयोध्या, कानपुर, लखनऊ तथा मेरठ मंडल में भी यह सामान्य से कम रहा. इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं वाराणसी व मेरठ जिलों में भी न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो अभी तक का इन जिलों में सबसे कम तापमान है.
सर्दी धीरे-धीरे पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. पछुआ हवा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में गलन बढ़ा दी है, जिससे लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. जानिए, मंगलवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान-