लखनऊ : उत्तर प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. दिवाली के दूसरे दिन हुई बारिश के कारण अब लोग गर्म कपड़े निकालने लगे हैं. आज सुबह ही राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों और हाईवे पर घना कोहरा देखने को मिला. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों में उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सामान्यतया मौसम साफ रहेगा. राजधानी लखनऊ में सुबह हल्की धुंध के साथ ठंडी हवा सर्दी का एहसास कराएगी. दोपहर में धूप खिली रहेगी. शाम को भी हल्की धुंध पड़ने की संभावना है. मंगलवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
दोपहर में भी प्रदूषण के कारण हल्की धुंध लखनऊ में छाई रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष कड़ाके की सर्दी पड़ने की बात कही है. मौसम विज्ञान के अनुसार सुबह व शाम के मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. इसके साथ ही दोपहर में निकलने वाली धूप गर्मी का एहसास भी करा रही है. गर्मी में ठंडी के इस मौसम में लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए सुबह व शाम उन्हीं कपड़ों का प्रयोग करें.
प्रशासन ने कसी कमर